वित्तीय हालत अस्थिर: RBI ने रद्द किए CKP को-ऑपरेटिव बैंक के लाइसेंस

RBI cancels licenses of CKP Co-operative Bank
वित्तीय हालत अस्थिर: RBI ने रद्द किए CKP को-ऑपरेटिव बैंक के लाइसेंस
वित्तीय हालत अस्थिर: RBI ने रद्द किए CKP को-ऑपरेटिव बैंक के लाइसेंस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सीकेपी को-ऑपरेटिव बैंक के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं, क्योंकि इसकी वित्तीय हालत अस्थिर हो गई है। आरबीआई ने यह निर्णय 28 अप्रैल को लिया, जो गुरुवार को कारोबारी अवधि समाप्त होने पर प्रभावी हो गया।

आरबीआई ने शनिवार को एक बयान में कहा, महाराष्ट्र के पुणे स्थित रजिस्ट्रार ऑफ को-ऑपरेटिव सोसायटीज से भी अनुरोध किया गया है कि वह सीकेपी को-ऑॅपरेटिव बैंक लिमिटेड, मुंबई को कामकाज बंद करने के लिए एक आदेश जारी करे और बैंक के लिए एक लिक्वि डेटर नियुक्त कर दे।

जरूरी खबर: इस महीने बैंक जाने से पहले पढ़ लें यह खबर, ये 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

बयान के अनुसार, बैंक की वित्तीय हालत अत्यंत प्रतिकूल और अस्थिर है। बयान में कहा गया है, किसी दूसरे बैंक के साथ विलय का प्रस्ताव या कोई ठोस रिवाइवल प्लान नहीं है। प्रबंधन की ओर से रिवाइवल की कोई विश्वसनीय बचनबद्धता नहीं दिखाई देती। आरबीआई के अनुसार, बैंक अपने मौजूदा और भावी जमाकर्ताओं को भुगतान करने की स्थिति में नहीं है।

 

Created On :   3 May 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story