राहुल बजाज छोड़ेंगे बजाज फाइनेंस में चेयरमैन पद, संजीव बजाज को मिलेगा कार्यभार
- उनकी जगह संजीव बजाज
- 1 अगस्त से बजाज फाइनेंस के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष का पद ग्रहण करेंगे
- राहुल बजाज 31 जुलाई
- 2020 को बजाज फाइनेंस के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में अपना पद छोड़ देंगे
- संजीव बजाज बजाज फिनसर्व के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक और बजाज आलियांज के अध्यक्ष भी हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राहुल बजाज 31 जुलाई, 2020 को बजाज फाइनेंस के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में अपना पद छोड़ देंगे। उनकी जगह संजीव बजाज, 1 अगस्त से बजाज फाइनेंस के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष का पद ग्रहण करेंगे। हालांकि, वह कंपनी के गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक बने रहेंगे। संजीव बजाज फिलहाल बजाज फाइनेंस के वाइस चेयरमैन हैं। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को दिए बयान में यह जानकारी दी है। इस घोषणा के बाद बीएसई पर बजाज फाइनेंस का शेयर 6.43 फीसद की गिरावट के साथ 3220 रुपये पर पहुंच गया।
संजीव बजाज बजाज फिनसर्व के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक और बजाज आलियांज के अध्यक्ष भी हैं। राहुल बजाज लगभग तीन दशक से कंपनी के लिए काम करते रहे हैं।
बजाज फाइनेंस ने कहा कि संजीव बजाज की नियुक्ति मौजूदा समय में कंपनी के वाइस चेयरमैन के तौर पर है, राहुल बजाज के स्थान पर संजीव बजाज l अगस्त 2020 से कंपनी के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे। निदेशक मंडल ने आज आयोजित अपनी बैठक में संजीव बजाज की नियुक्ति को मंजूरी दे दी।
Created On :   21 July 2020 4:06 PM IST