पेट्रोल लगातार पांचवें दिन और डीजल की कीमतें चौथे दिन स्थिर

Petrol for the fifth consecutive day and diesel prices stabilized on fourth day
पेट्रोल लगातार पांचवें दिन और डीजल की कीमतें चौथे दिन स्थिर
पेट्रोल लगातार पांचवें दिन और डीजल की कीमतें चौथे दिन स्थिर
हाईलाइट
  • डीजल की कीमत भी पुराने स्तर पर 65.25 रुपए प्रति लीटर है
  • दिल्ली में पेट्रोल 72.01 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है
  • सितंबर माह में लगातार तीसरे दिन कीमतें नहीं बदली गईं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग में कमी के चलते पेट्रोल डीजल के रेट में राहत देखने को मिल रही है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने आज (03 सितंबर) भी पेट्रोल व डीजल के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया। आपको बता दें कि सितंबर माह का य​ह लगातार तीसरा दिन है, जब पेट्रोल व डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी या गिरावट नहीं हुई। 

मालूम हो कि आखिरी बार गुरुवार (29 अगस्त) को पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे और शुक्रवार (30 अगस्त) को डीजल में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी। इसके बाद से पेट्रोल का पांचवे दिन और डीजल का भाव लगातार चौथे दिन स्थिर बना हुआ है। राजधानी दिल्ली में मंगलवार (03 सितंबर) को पेट्रोल पुराने स्तर 72.01 रुपए और डीजल 65.25 रुपए के स्तर पर पर ही बना रहा क्या हैं आज देश के महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम, आइए जानते हैं...

पेट्रोल के दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 72.01 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77.67 रुपए हो गई है। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 74.71 रुपए रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि चैन्नई में पेट्रोल की कीमत 74.81 रुपए प्रति लीटर हो गई है। 

डीजल के दाम
बात करें डीजल की तो यह दिल्ली में डीजल 65.25 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं मुंबई में डीजल की कीमत 68.41 रुपए प्रति लीटर है। जबकि कोलकाता में एक लीटर डीजल के लिए 67.63 रुपए चुकाना होंगे। इसके अलावा चैन्नई में डीजल 68.95 प्रति लीटर बेचा जा रहा है।

Created On :   3 Sept 2019 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story