Fuel Price: चैन्नई में इतनी बढ़ गई पेट्रोल- डीजल की कीमत, जानें आपके शहर में क्या हैं आज के दाम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में 17 मई तक लॉकडाउन घोषित है। हालांकि 4 मई से शुरू हुए लॉकडाउन के तीसरे फेज में कई सारी छूट शशर्त मिली हैं। यहां बात करें पेट्रोल- डीजल की तो सड़कों पर वाहन ना निकलने के चलते इसकी मांग में भारी गिरावट आई है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले खपत में 70 फीसदी की कमी देखने को मिली है। इसका असर कच्चे तेल पर भी पड़ा है, जब कंपनियों ले अंतर्राष्ट्रीय बाजार से इसे आयात करना बंद कर दिया।
लेकिन हैरानी वाली बात यह कि पूरे लॉकडाउन के इन दिनों में जहां कच्चे तेल की कीमतों में जहां इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई। वहीं पेट्रोल- डीजल की कीमतों में कोई राहत मिलती नजर नहीं आई। भारतीय तेल विपणन कंपनिया ने पूरे 54 दिनों तक पेट्रोल- डीजल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया। बात करें आज (मंगलवार, 05 मई) की तो चैन्नई में बदलाव देखने को मिला है। यहां पेट्रोल पर 3.26 रुपए और डीजल पर 2.51 रुपए प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई है।
कॉर्पोरेट डील: रिलायंस जियो में सिल्वर लेक ने 1.15% हिस्सेदारी खरीदी, 5655 करोड़ का निवेश किया
जानकारों का मानना है कि आगामी दिनों में यह बढ़ोतरी पूरे देश में देखने को मिल सकती है। दरअसल, सरकार और तेल कंपनियों को उम्मीद है कि मई माह में सरकार द्वारा लॉकडाउन में छूट मिलने का असर पेट्रोल- डीजल की बिक्री पर भी देखने को मिलेगा। ऐसे में इनके दामों में वृद्धि भी की जा सकती है। फिलहाल जानते हैं आज की कीमत...
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 76.31 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में पेट्रोल का रेट 73.30 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर स्थिर है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल 75.54 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
डीजल की कीमत
बात करें डीजल की तो दिल्ली में इसकी कीमत 62.29 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में डीजल 66.21 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 65.62 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए 68.22 रुपए चुकाना होंगे।
Lockdown: 40 दिन से बंद थी शराब की दुकानें, 8 लाख लीटर बीयर नालों में बहाना पड़ सकता है
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Created On :   5 May 2020 8:19 AM IST