पेट्रोल डीजल कीमत: पेट्रोल 17 पैसे तक हुआ महंगा, डीजल के भाव स्थिर

Petrol diesel: Petrol costlier by 17 paise, Diesel price steady
पेट्रोल डीजल कीमत: पेट्रोल 17 पैसे तक हुआ महंगा, डीजल के भाव स्थिर
पेट्रोल डीजल कीमत: पेट्रोल 17 पैसे तक हुआ महंगा, डीजल के भाव स्थिर
हाईलाइट
  • दिल्ली में पेट्रोल 73.21 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल 66.24 रुपए
  • मुंबई में पेट्रोल 78.82 रुपए प्रति लीटर है
  • डीजल 69.43 रुपए
  • राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 13 पैसे का इजाफा हुआ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आ रहे उतार चढ़ाव के साथ ही भारतीय बाजार में पेट्रोल डीजल की कीमतों में उछाल जारी है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी है, हालांकि डीजल के दाम स्थिर हैं। बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो यहां पेट्रोल की कीमत में 13 पैसे का इजाफा हुआ है। वहीं मुंबई में 13 पैसे के साथ कोलकाता में पेट्रोल 17 पैसे जबकि चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। 

  • इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत
  • 1. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.21 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल 66.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
  • 2. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 78.82 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल 69.43 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
  • 3. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 75.55 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 68.31 रुपए रुपए प्रति लीटर है।
  • 4. चन्नई में पेट्रोल की कीमत 76.03 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल के दाम 69.96 रुपए प्रति लीटर है।

सुबह 6 बजे से लागू होते हैं नए रेट
गौरतलब है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) भाव की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

Created On :   15 July 2019 4:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story