Fuel rate: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज इजाफा नहीं हुआ, भोपाल में सबसे महंगा पेट्रोल

Petrol and diesel price in India on 11th July
Fuel rate: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज इजाफा नहीं हुआ, भोपाल में सबसे महंगा पेट्रोल
Fuel rate: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज इजाफा नहीं हुआ, भोपाल में सबसे महंगा पेट्रोल
हाईलाइट
  • बेंगलुरु में आज पेट्रोल 104.29 रुपये और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर
  • भोपाल में आज पेट्रोल 109.24 रुपये और डीजल 98.67 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई में आज पेट्रोल 106.92 रुपये और डीजल 97.46 रुपये प्रति लीटर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज सरकारी तेल कंपनियों ने आम लोगों को राहत दी है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने रविवार को तेल की कीमतों में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की है। एक दिन पहले दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमत 35 पैसे और 26 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई थीं। देश में भोपाल में पेट्रोल की कीमत (109.24 रुपये प्रतिलीटर) सबसे ज्यादा हैं। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100.91 रुपये प्रतिलीटर और डीजल की कीमत 89.88 रुपये प्रति लीटर है। 

डीजल की कीमतें पूरे देश में शतक के निशान को छूने के बहुत करीब पहुंच गई हैं। मुंबई शहर में जहां 29 मई को पेट्रोल के दाम पहली बार 100 रुपये के पार चले गए, वहीं शनिवार को पेट्रोल की कीमत 106.93 रुपये प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंच गई। शहर में डीजल की कीमतें भी बढ़कर 97.44 रुपये प्रति लीटर हो गईं, जो महानगरों में सबसे ज्यादा है।  

इन शहरों में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल

  • भोपाल में आज पेट्रोल 109.24 रुपये और डीजल 98.67 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई में आज पेट्रोल 106.92 रुपये और डीजल 97.46 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में आज पेट्रोल 104.29 रुपये और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर
  • पटना में आज पेट्रोल 103.18 रुपये और डीजल 95.46 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में आज पेट्रोल 101.67 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में आज पेट्रोल 101.01 रुपये और डीजल 92.97 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में आज पेट्रोल 98.01 रुपये और डीजल 90.27 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 97.04 रुपये और डीजल 89.51 रुपये प्रति लीटर
  • रांची में आज पेट्रोल 95.96 रुपये और डीजल 94.84 रुपये प्रति लीटर

आपको बता दें कि रोजाना सरकारी तेल कंपनियां अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर पेट्रोल- डीजल के दाम तय करती हैं। सरकार भी कई बार अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों का हवाला देकर बढ़ती कीमतों में हस्तक्षेप करने से मना कर चुकी है। लेकिन आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद देश में ईंधन के दाम नहीं बढ़ाए गए थे।

26 फरवरी को पांच राज्यों में चुनाव की अधिसूचना जारी की गई थी। इसके एक दिन बाद डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली थी। लेकिन इसके बाद दो महीने से भी अधिक समय तक पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। बल्कि कच्चे तेल में तेजी के बावजूद देश में कीमतें कई बार घटाई गईं। वहीं चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से अब तक रूक-रूक कर लगातार ईंधन की कीमतें बढ़ रही हैं।

 

Created On :   11 July 2021 10:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story