Opening bell: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में
- निफ्टी 0.09 फीसदी यानी 10.30 अंक नीचे
- सेंसेक्स 27.21 अंक यानी 0.07 फीसदी नीचे
- सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (बुधवार, 30 सितंबर) कमजोरी देखने को मिल रही है। कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 27.21 अंक यानी 0.07 फीसदी नीचे 37946.01 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.09 फीसदी यानी 10.30 अंकों की गिरावट के साथ 11212.10 के स्तर पर खुला।
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 343.17 अंक यानी 0.90 फीसदी की बढ़त के बाद 38316.39 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 94.50 अंक यानी 0.84 फीसदी ऊपर 11316.90 के स्तर पर था। इसके पहले मंगलवार और सोमवार को भी बाजार कमजोर होकर बंद हुआ था।
पेट्रोल और डीजल की कीमत में मिली राहत, जानें क्या है आज की कीमत
लाल निशान पर
बैंक इंडेक्स में करीब 1 फीसदी गिरावट है तो फाइनेंशियल इंडेक्स 0.67 फीसदी टूटा है। आटो इंडेक्स में 0.18 फीसदी तेजी है। एफएमसीजी और फार्मा भी आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं। वहीं आईटी, रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं।
आज रिलायंस, विप्रो, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स और टाइटन के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं अडाणी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया और एसबीआई लाइफ की शुरुआत लाल निशान पर हुई।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, तो आज आईटी, फार्मा और एफएमसीजी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स की शुरुआत गिरावट पर हुई। इनमें पीएसयू बैंक, रियल्टी, मीडिया, फाइनेंस सर्विसेज, मेटल, ऑटो, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
हुरुन इंडिया की अमीरों की सूची में मुकेश अंबानी पहले स्थान पर
बता दें कि मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 170.45 अंक यानी 0.45 फीसदी ऊपर 38151.77 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की शुरुआत 0.40 फीसदी यानी 44.40 अंकों की बढ़त के साथ 11271.95 के स्तर पर हुई थी। हालांकि बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था।
Created On :   30 Sept 2020 10:48 AM IST