Opening bell: नए वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा
- निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी
- सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा की उछाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे और नए वित्त वर्ष के पहले दिन (01 अप्रैल, गुरुवार) रौनक लौटी। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स तेजी के साथ खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 400 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 49,900 के ऊपर चला गया। वहीं, निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 14,800 के उपर कारोबार चल रहा था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 359.38 अंकों की तेजी के साथ 49,868.53 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,942.84 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,822.10 रहा।
अप्रैल के पहले दिन क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 107.70 अंकों की तेजी के साथ 14,798.40 पर खुला और 14,814.65 तक उछला।
आज शुरुआती कारोबार के दौरान नेस्ले इंडिया के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में NTPC, इंडसइंड बैंक, मारुति, बजाज ऑटो, HDFC, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस, TCS, टाइटन, आदि शामिल हैं।
डिजिटल लुटेरों से सावधान! जानिए कैसे अंजाम दिए जा रहे ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड
सेंसेक्स गुरुवार सुबह 9.20 बजे बीते सत्र से 414.23 अंकों यानी 0.84 फीसदी की तेजी के साथ 49,923.38 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी बीते सत्र से 117.20 अंकों यानी 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 14,807.90 पर बना हुआ था।
Created On :   1 April 2021 9:51 AM IST