Opening bell: शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 500 अंक उछला

Opening bell: share market rebounded, Sensex rose 500 points
Opening bell: शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 500 अंक उछला
Opening bell: शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 500 अंक उछला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (26 मार्च, शुक्रवार) रौनक लौटी। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 49,000 के उपर तक उछला और निफ्टी भी 150 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 14,500 के उपर तक चढ़ा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 529.13 अंकों की बढ़त के साथ 48,969.25 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,044.44 तक चढ़ा जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 48,772.30 रहा।

आज नहीं घटे पेट्रोल- डीजल के दाम, जानें कितनी चुकाना होगी कीमत

आज शुरुआती कारोबार के दौरान TCS के अतिरिक्त सभी बड़ी कंपनियों के शेयर बढ़त पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में बजाज ऑटो, HCL टेक, एशियन पेंट्स, ONGC, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, HDFC, पावर ग्रिड, ITC, टाइटन, आदि शामिल हैं।

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज फार्मा और FMCG से अतिरिक्त सभी सेक्टर्स की शुरुआत गिरावट पर हुई। इनमें मेटल, IT, रियल्टी, मीडिया, बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 181.40 अंकों की बढ़त के साथ 14,506.30 पर खुला और 14,507.35 तक चढ़ा जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,432.35 रहा।

अदाणी ग्रीन एनर्जी स्काईपावर ग्लोबल से 50 मेगावाट सौर परिसंपत्ति हासिल करेगा

सेंसेक्स सुबह 9.31 बजे बीते सत्र से 485.04 अंकों यानी एक फीसदी की तेजी के साथ 48,925.16 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले 49,044 तक उछला। वहीं, निफ्टी पिछले सत्र से 153.60 अंकों यानी 1.07 फीसदी की तेजी के साथ 14,478.50 पर बना हुआ था।

Created On :   26 March 2021 10:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story