सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर 

Opening bell: share Market opens flat on mixed global cues
सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर 
ओपनिंग बेल सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर 
हाईलाइट
  • निफ्टी 1.20 पॉइंट बढ़कर 17
  • 857 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 6.48 अंक बढ़कर 60
  • 689 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिले-जुले वैश्विक संकेतों से देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (13 फरवरी 2023, सोमवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 6.48 अंक यानी कि 0.01% बढ़कर 60,689 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.20 पॉइंट यानी कि 0.01% बढ़कर 17,857 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1326 शेयरों में तेजी आई, 820 शेयरों में गिरावट आई और 188 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर अडानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, एमएंडएम, बजाज ऑटो और यूपीएल प्रमुख लाभ में हैं, जबकि कोल इंडिया, इंफोसिस, एचडीएफसी, डिविस लैब्स और विप्रो के शेयर लाल निशान पर थे। 

आपको बता दें कि, बीते सत्र (09 फरवरी 2023, गुरुवार) में बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 113.19 अंक यानी कि 0.19% नीचे 60550.60 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 50.50 अंक यानी कि 0.28% नीचे 17821.20 के स्तर पर खुला था।

जबकि दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद शाम को बंबाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 142.43 अंक यानी कि 0.23% बढ़कर 60,806.22 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 21.75 अंक यानी कि 0.12% बढ़कर 17,893.45 के स्तर पर बंद हुआ था।


 

Created On :   13 Feb 2023 9:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story