बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 80 अंक की तेजी, निफ्टी 18400 के आसपास रहा
- निफ्टी 24.40 पॉइंट ऊपर 18368.30 के स्तर पर खुला
- सेंसेक्स 80.38 अंक ऊपर 61830.98 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (18नवंबर 2022, शुक्रवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 80.38 अंक यानी कि 0.13% ऊपर 61830.98 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.40 पॉइंट या 0.13% ऊपर 18368.30 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1281 शेयरों में तेजी आई, 589 शेयरों में गिरावट आई और 103 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एचडीएफसी लाइफ और अडानी एंटरप्राइजेज प्रमुख लाभ में थे, जबकि एमएंडएम, हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन कंपनी, ओएनजीसी और नेस्ले इंडिया के शेयर लाल निशान पर थे।
इससे पहले प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार में सपाट कारोबार रहा। जबकि सेंसेक्स 5.22 अंक यानी कि 0.01% नीचे 61745.38 पर और निफ्टी 56.30 अंक यानी कि 0.31% ऊपर 18400.20 पर था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 130.38 अंक यानी कि 0.21% नीचे 61850.34 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 45.90 पॉइंट यानी कि 0.25% नीचे 18363.80 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम को बंद होते समय भी बाजार में गिरावट देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 230.12 अंक यानी कि 0.37% नीचे 61,750.60 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 65.75 पॉइंट यानी कि 0.36% नीचे 18,343.90 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   18 Nov 2022 9:52 AM IST