बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 270 अंक की बढ़त, निफ्टी भी उछला
- निफ्टी 93 अंक की बढ़त के साथ 17
- 266 पर खुला
- सेंसेक्स 269 अंक की बढ़त के साथ 57
- 436 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (19 अप्रैल, मंगलवार) रौनक लौटी। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 269 अंक यानी कि 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 57,436 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी सूचकांक 93 अंक यानी कि 0.54 फीसदी की उछाल के साथ 17,266 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1687 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं 328 शेयरों में गिरावट आई है जबकि 65 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। शुरुआती कारोबार में निवेशकों ने Grasim Industries, Eicher Motors, Bajaj Auto, Bajaj Finserv और Apollo Hospitals जैसे शेयरों पर पैसे लगाए. वहीं दूसरी ओर, HDFC Bank, HDFC, Infosys और Bharti Airtel के शेयरों में बिकवाली हावी रही।
आज निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1 फीसदी बढ़त पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में भी 0.97 फीसदी तक तेजी नजर आई है। बीएसई पर Ultratech Cement, Bajaj Twins, Tata Steel, LT, HUL, Axis Bank और Titan के शेयरों में 1 से 1.5 फीसदी तक उछाल है। वहीं सेक्टरवार में ऑटो, सरकारी बैंक और ऊर्जा क्षेत्र के स्टॉक में आज 0.9 फीसदी तक तेजी नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें: तेल कंपनियों ने दी राहत या झटका, यहां जानें आज के लेटेस्ट रेट
बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (18 अप्रैल, सोमवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 1,130 अंक यानी कि 1.94 गिरावट के साथ 57,209 पर के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी सूचकांक 299 अंक यानी कि 1.71 फीसदी टूटकर 17,176 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 1172 अंक यानी कि 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 57,166 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी सूचकांक 292 अंक यानी कि 1.67 फीसदी फिसलकर 17,184 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   19 April 2022 9:42 AM IST