बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 146 अंक की बढ़त, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (14 जुलाई 2022, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 146.71 अंक यानी कि 0.27% बढ़कर 53660.86 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 48.50 अंक यानी कि 0.30% बढ़त के साथ 16015.20 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1268 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं 474 शेयरों में गिरावट आई जबकि 83 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल्स, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और टाइटन कंपनी प्रमुख लाभार्थियों में से थे, जबकि हारे हुए जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और आईटीसी थे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (13 जुलाई 2022, बुधवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 219.76 अंक ऊपर 54106.37 के स्तर पर खुला था। वहीं
निफ्टी 61.10 अंक की बढ़त के साथ 16119.40 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम को बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स 372 अंकों यानी 0.69 प्रतिशत गिरकर 53514 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 91.65 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की हानि के साथ 15966.65 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   14 July 2022 9:54 AM IST