Opening bell: बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 267 अंक की उछाल, निफ्टी में भी तेजी
- निफ्टी 84.30 अंक के उछाल के साथ खुला
- सेंसेक्स 267.74 अंकों की तेजी के साथ खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (04 मई, मंगलवार) को रौनक लौटी। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 267.74 अंकों (0.55 फीसदी) की तेजी के साथ 48986.26 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 84.30 अंक यानी 0.58 फीसदी के उछाल के साथ 14718.50 के स्तर पर खुला।
Fuel Price: चुनाव खत्म होते ही बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम
आज 1313 शेयरों में तेजी आई, 195 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 39 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, मारुति, एचडीएफसी, डॉक्टर रेड्डी, एनटीपीसी और आईटीसी के शेयर हरे निशान पर खुले।
वहीं सन फार्मा, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, पावर ग्रिड, टाइटन और हिंदु्तान यूनिलीवर के शेयर लाल निशान पर खुले।
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 252.57 अंक (0.52 फीसदी) ऊपर 48971.09 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 23.80 अंक (0.16 फीसदी) ऊपर 14658.00 के स्तर पर था।
अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने से कीमतों में 4 फीसदी का उछाल
आपको बता दें कि बीते सत्र में बाजार दिनभर उतार चढ़ाव के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ। जहां सेंसेक्स 63.84 अंक यानी 0.13 फीसदी नीचे 48718.52 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 3.05 अंक यानी 0.02 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 14634.15 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   4 May 2021 10:08 AM IST