सेंसेक्स में 350 अंकों की बढ़त, निफ्टी भी 16250 के पार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (08 जुलाई 2022, शुक्रवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 259.32 यानी कि 0.48% अंक की मजबूती के साथ 54,437.78 के साथ कारोबार कर रहा है।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 68.40 यानी कि 0.42% अंक उछलकर 16,201.30 पर कारोबार कर रहा है।
प्री ओपनिंग के दौरान सेंसेक्स 378.99 अंक यानी कि 0.70% ऊपर 54557.45 पर और निफ्टी 79.40 अंक या 0.49% ऊपर 16212.30 पर था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 462.58 अंक यानी कि 0.86% की बढ़त के साथ 54213.55 के स्तर पर खुला था। जबकि निफ्टी 134.60 अंक यानी कि 0.84% की तेजी के साथ 16124.40 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम को भी बाजार में तेजी देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स 427.49 अंक यानी कि 0.80% की तेजी के साथ 54,178.46 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 143.10 अंक यानी कि 0.89% की बढ़त के साथ 16,132.90 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   8 July 2022 10:42 AM IST