सेंसेक्स में 282 अंकों की बढ़त, निफ्टी में भी तेजी

Opening bell: Sensex rises by 282 points, Nifty also rises
सेंसेक्स में 282 अंकों की बढ़त, निफ्टी में भी तेजी
ओपनिंग बेल सेंसेक्स में 282 अंकों की बढ़त, निफ्टी में भी तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी 84.20 अंकों की बढ़त के साथ 17973.15 पर खुला
  • सेंसेक्स 282.15 अंकों की बढ़त के साथ 60
  • 311.21 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (03 नवंबर, बुधवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 282.15 अंकों की बढ़त के साथ 60,311.21 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 84.20 अंकों की बढ़त के साथ 17973.15 के स्तर पर खुला।

छह दिन बाद मिली राहत, मप्र में पेट्रोल 121 के पार, ऐसे जानें अपने शहर के दाम

सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा के अलावा SBI, LT, NTPC, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर रहे। वहीं HDFC बैंक, सन फार्मा, टाइटन और एशियन पेंट्स हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाल निशान पर रहे।

बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (02 नवंबर, मंगलवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 228.13 अंकों की बढ़त के साथ 60,366.59 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 73.50 अंकों की बढ़त के साथ 18003.15 के स्तर पर खुला था। 

भारत ने 2021 की तीसरी तिमाही में कोका-कोला इंक के लिए मजबूत विकास संख्या की दर्ज 

वहीं दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 109.40 अंक गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 40.70 अंक की गिरावट के साथ 17,888.95 पर बंद हुआ था।

Created On :   3 Nov 2021 10:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story