Opening bell: सेंसेक्स 130 अंकों की तेजी के साथ खुला, निफ्टी में 25 अंक की बढ़त

Opening bell: Sensex opens with a gain of 130 points, 25 points gain in Nifty
Opening bell: सेंसेक्स 130 अंकों की तेजी के साथ खुला, निफ्टी में 25 अंक की बढ़त
Opening bell: सेंसेक्स 130 अंकों की तेजी के साथ खुला, निफ्टी में 25 अंक की बढ़त
हाईलाइट
  • निफ्टी में भी 25 अंकों की बढ़त हुई
  • सेंसेक्स 130 अंकों की बढ़त के साथ खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है इसका असर बाजार में भी साफ नजर आने लगा है। फिलहाल आज (16 अप्रैल, शुक्रवार) मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन हल्की बढ़त के साथ खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 130 अंकों की बढ़त के साथ 48,933 पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 25 अंक बढ़कर 14,606 पर खुला। कल गुरुवार को भी बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था।  

पेट्रोल- डीजल की कीमत में मिली राहत, जानें आज के दाम

आज के कारोबार में IT शेयरों में खरीददारी है तो फार्मा शेयर कमजोर नजर आ रहे हैं। टॉप गेनर्स की लिस्ट में अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, HCL टेक, बजाज फिनसर्व, HDFC, टेक महिंद्रा, MM और LT शामिल हैं। जबकि टॉप लूजर्स में ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, RIL, बजाज फाइनेंस, सनफार्मा और कोटक बैंक शामिल हैं।

अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने से कीमतों में 4 फीसदी का उछाल

बता दें कि गुरुवार को दिनभर उतार चढ़ा के बाद बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 259.62 अंक उछलकर 48,803.68 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 76.65 अंक की बढ़त के साथ 14,581.45 पर बंद हुआ था।

Created On :   16 April 2021 9:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story