Opening bell: 297 अंक ऊपर खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी

Opening bell: 297 अंक ऊपर खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी 0.73 फीसदी तेजी के साथ खुली
  • सेंसेक्स 297.09 अंक पर खुला
  • सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर खुले

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (बुधवार, 23 सितंबर) की अच्छी शुरुआत देखने को मिली। बाजार में रौनक लौटी और सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर खुले। सुबह 9.17 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 297.09 अंक यानी 0.79 फीसदी ऊपर 38031.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.73 फीसदी यानी 81.95 अंकों की बढ़त के साथ 11235.60 के स्तर पर था।

वहीं प्री ओपन के दौरान सुबह 9.11 बजे सेंसेक्स 390.86 अंक यानी 1.04 फीसदी की बढ़त के बाद 38124.94 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 105.10 अंक यानी 0.94 फीसदी ऊपर 11258.75 के स्तर पर था।

पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज नहीं हुई कटौती, जानें दाम

आज का हाल
आज एचसीएल टेक, ग्रासिम, टीसीएस, सन फार्मा और टेक महिंद्रा के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं अडाणी पोर्ट्स, इंफ्राटेल, जी लिमिटेड, गेल और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले। जबकि आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फार्मा,  मीडिया, फाइनेंस सर्विसेज, मेटल, ऑटो, एफएमसीजी, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

मंगलवार का हाल 
मंगलवार को सेंसेक्स 66.63 अंक यानी 0.18 फीसदी ऊपर 38100.77 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 0.21 फीसदी यानी 23.70 अंकों की बढ़त के साथ 11274.25 के स्तर पर खुला था। वहीं सेंसेक्स 300 अंक या 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,734.08 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 97 अंकों या 0.86 प्रतिशत के नुकसान के साथ 11,153.65 पर बंद हुआ।

Created On :   23 Sept 2020 10:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story