सेंसेक्स 163 अंकों की गिरावट के साथ खुला, निफ्टी भी फिसला

Opening bell: Sensex opened with a fall of 163 points, Nifty also slipped
सेंसेक्स 163 अंकों की गिरावट के साथ खुला, निफ्टी भी फिसला
ओपनिंग बेल सेंसेक्स 163 अंकों की गिरावट के साथ खुला, निफ्टी भी फिसला
हाईलाइट
  • निफ्टी 43.60 पॉइंट नीचे 17886.20 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 163.13 अंक नीचे 60869.13 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (15 फरवरी 2023, बुधवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 163.13 अंक यानी कि 0.27% नीचे 60869.13 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 43.60 पॉइंट यानी कि 0.24% नीचे 17886.20 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग 986 शेयरों में तेजी आई, 958 शेयरों में गिरावट आई और 144 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर अडानी एंटरप्राइजेज, आयशर मोटर्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, यूपीएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख लाभ में थे, जबकि आईटीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स, एचयूएल, एलएंडटी और विप्रो के शेयर लाल निशान पर थे।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (14 फरवरी 2023, मंगलवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 231.10 अंक यानी कि 0.38% बढ़कर 60662.94 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 63.80 पॉइंट यानी कि 0.36% बढ़कर 17834.70 के स्तर पर खुला था। 

जबकि शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 600.42 अंक यानी कि 0.99% बढ़कर 61,032.26 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 158.95 पॉइंट यानी कि 0.89% बढ़कर 17,929.85 के स्तर पर बंद हुआ था।
 

Created On :   15 Feb 2023 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story