बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 388 अंक ऊपर खुला, निफ्टी 17750 के आसपास
- निफ्टी 97.70 अंक की बढ़त के साथ 17754 के ऊपर खुला
- सेंसेक्स 388.86 अंक की बढ़त के साथ 59932.82 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (27 अक्टूबर 2022, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 388.86 अंक यानी कि 0.65% ऊपर 59932.82 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 97.70 अंक यानी कि 0.55% की बढ़त के साथ 17754 के ऊपर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1285 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं 580 शेयरों में गिरावट आई जबकि 140 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी और टाटा स्टील निफ्टी पर प्रमुख लाभ में थे, जबकि हारे हुए एनटीपीसी, इंफोसिस, ओएनजीसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और एचडीएफसी लाइफ थे।
Created On :   27 Oct 2022 9:55 AM IST