सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स निफ्टी में मामूली बढ़त रही
- निफ्टी 6.70 पॉइंट बढ़कर 17
- 561 के स्तर पर खुला
- सेंसेक्स 39.24 अंक बढ़कर 59
- 784.22 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (23 फरवरी 2023, गुरुवार) बाजार सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 39.24 अंक यानी कि 0.07% बढ़कर 59,784.22 के स्तर पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 142.68 अंकों की बढ़त के साथ 59,887.66 पर कारोबार कर रहा है।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.70 पॉइंट यानी कि 0.04% बढ़कर 17,561 के स्तर पर खुला और फिलहाल 40.95 अंकों की उछाल के साथ 17,595.25 पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग 1092 शेयरों में तेजी आई, 708 शेयरों में गिरावट आई और 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर ओएनजीसी, एचसीएल टेक, यूपीएल, बीपीसीएल और टीसीएस प्रमुख लाभ में थे, जबकि अडानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और टाइटन कंपनी के शेयर लाल निशान पर थे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 263.92 अंक यानी कि 0.43% की गिरावट के साथ 60,408.80 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 67.70 पॉइंट यानी कि 0.38% की गिरावट के साथ 17,759 पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 927.74 अंक यानी कि 1.53% की गिरावट के साथ 59,744.98 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 272.40 पॉइंट यानी कि 1.53% की गिरावट के साथ 17,554.30 पर बंद हुआ था।
Created On :   23 Feb 2023 8:19 AM IST