सपाट स्तर पर खुले सेंसेक्स निफ्टी, एचडीएफसी लाइफ और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में रही गिरावट

Opening bell: Sensex-Nifty opened flat on amid mixed global cues
सपाट स्तर पर खुले सेंसेक्स निफ्टी, एचडीएफसी लाइफ और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में रही गिरावट
ओपनिंग बेल सपाट स्तर पर खुले सेंसेक्स निफ्टी, एचडीएफसी लाइफ और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में रही गिरावट
हाईलाइट
  • निफ्टी 10.20 पॉइंट बढ़कर 18063.50 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 25.21 अंक बढ़कर 60680.93 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (18 जनवरी 2023, बुधवार) सपाट स्तर पर खुला। हालांकि, इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 25.21 अंक यानी कि 0.04% बढ़कर 60680.93 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10.20 पॉइंट यानी कि 0.06% बढ़कर 18063.50 के स्तर पर खुला। 

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1263 शेयरों में तेजी आई, 809 शेयरों में गिरावट आई और 112 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाटा स्टील, यूपीएल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और ओएनजीसी शामिल थे, जबकि एचडीएफसी लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट रही।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (17 जनवरी 2023, मंगलवार) बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 41.64 अंक यानी कि 0.07% बढ़कर 60134.61 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 10.40 पॉइंट यानी कि 0.06% बढ़कर 17905.20 के स्तर पर खुला था।

जबकि शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 562.75 अंक यानी कि 0.94% बढ़कर 60,655.72 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 158.45 पॉइंट यानी कि 0.89% बढ़कर 18,053.30 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   18 Jan 2023 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story