बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 155 अंक उछला, निफ्टी 17300 के पार

Opening bell: Sensex jumps 155 points, Nifty crosses 17300
बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 155 अंक उछला, निफ्टी 17300 के पार
ओपनिंग बेल बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 155 अंक उछला, निफ्टी 17300 के पार
हाईलाइट
  • निफ्टी 35 अंक की बढ़त के साथ 17380.50 के स्तर पर खुला।
  • सेंसेक्स 155.47 अंक बढ़कर 58291.83 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे  दिन ( 03 अगस्त 2022, बुधवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 155.47 अंक यानी कि 0.27% बढ़कर 58291.83 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 35 अंक यानी कि 0.20% की बढ़त के साथ 17380.50 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1208 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं 731 शेयरों में गिरावट आई जबकि  102 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस दौरान निफ्टी पर भारती एयरटेल, आयशर मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, सिप्ला और पावर ग्रिड कॉर्प प्रमुख लाभ में थे, जबकि हारे हुए कोटक महिंद्रा बैंक, कोल इंडिया, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और एमएंडएम थे।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन ( 02 अगस्त 2022, मंगलवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। सेंसेक्स 171.83 अंक नीचे 57943.67 के स्तर पर खुला था।वहीं निफ्टी 68.50 अंक की गिरावट के साथ 17271.50 के स्तर पर खुला था।

जबकि शाम को बंद होते समय बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 20.86 अंक की मामूली बढ़त के साथ 58,136.36 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 5.40 अंक  की मामूली बढ़त के साथ 17,345.45 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   3 Aug 2022 10:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story