बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 17300 के पार

Opening bell: Sensex jumped more than 200 points, Nifty crossed 17300
बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 17300 के पार
ओपनिंग बेल बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 17300 के पार
हाईलाइट
  • निफ्टी 60 अंक की बढ़त के साथ 17
  • 305 अंक पर खुला
  • सेंसेक्स 218 अंक की बढ़त के साथ 57
  • 739 अंक पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (29 अप्रैल 2022, शुक्रवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 218 अंक यानी कि 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 57,739 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60 अंक यानी कि 0.35 फीसदी की उछाल के साथ 17,305 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1436 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं 463 शेयरों में गिरावट आई जबकि 82 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी पर प्रमुख लाभ वाले शेयरों में ओएनजीसी, टाटा स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, और यूपीएल में शामिल थे, जबकि एचयूएल , एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एक्सिस बैंक, डिविस लैब्स और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में गिरावट रही।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (28 अप्रैल 2022, गुरुवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स जहां 296 अंक की बढ़त के साथ 57,115 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 93 अंक की तेजी के साथ 17,132 के स्तर पर खुला था। 

ये भी पढ़ें:- पेट्रोल डीजल के ताजा रेट हुए जारी, जानें आपकी जेब पर बढ़ा भार या मिली राहत

जबकि शाम को बंद होते समय भी बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। इस दौरान इस दौरान सेंसेक्स 701.67 अंक यानी कि 1.23% की बढ़त के साथ 57,521.06 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 206.65 अंक की तेजी के साथ 17,245.05 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   29 April 2022 9:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story