सपाट स्तर पर हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 91 अंक उछला, निफ्टी 17835 पर खुला
- निफ्टी 28.30 पॉइंट यानी कि 0.16% बढ़कर 17835.10 के स्तर पर खुला
- सेंसेक्स 91.50 अंक यानी कि 0.15% बढ़कर 59936.79 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (26 दिसंबर 2022, सोमवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 91.50 अंक यानी कि 0.15% बढ़कर 59936.79 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.30 पॉइंट यानी कि 0.16% बढ़कर 17835.10 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग 1196 शेयरों में तेजी आई, 1007 शेयरों में गिरावट आई और 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में डिविस लैब्स, सिप्ला, पावर ग्रिड कॉर्प, सन फार्मा और ओएनजीसी शामिल थे, जबकि एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, अदानी पोर्ट्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और मारुति सुजुकी के शेयर लाल निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, बीते सत्र (23 दिसंबर 2022, शुक्रवार) में बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 334.88 अंक यानी कि 0.55% नीचे 60491.34 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 102.10 पॉइंट यानी कि 0.56% की गिरावट के साथ 18025.20 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम को बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 980.93 अंक यानी कि 1.61% नीचे 59,845.29 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 320.55 पॉइंट यानी कि 1.77% की गिरावट के साथ 17,806.80 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   26 Dec 2022 9:35 AM IST