बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 250 अंक उछला, निफ्टी 17550 के पार

Opening bell: Sensex jumped 250 points, Nifty crossed 17550
बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 250 अंक उछला, निफ्टी 17550 के पार
ओपनिंग बेल बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 250 अंक उछला, निफ्टी 17550 के पार
हाईलाइट
  • निफ्टी भी 17550 के स्तर के पार खुला
  • सेंसेक्स में 250 अंकों की बढ़ देखने को मिली

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वैश्विक बाजाराें से मिले पॉजिटिव संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (19 अक्टूबर 2022, बुधवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 250 अंकों की बढ़ देखने को मिली। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 17550 के स्तर को पार कर गया है।

फिलहाल, सेंसेसक्स 331.54 अंक यानि कि 0.56% की बढ़त के साथ 59,292.14 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 87.90 अंक यानि कि 0.50% की बढ़त के साथ 17,574.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (18 अक्टूबर 2022, मंगलवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 457.74 अंक यानि कि 0.78% की बढ़त के साथ 58868.72 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 139.20 अंक यानि कि 0.80% की बढ़त के साथ 17451 के स्तर पर खुला था।

जबकि शाम को बंद होते समय भी बाजार में बढ़त देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 549.62 अंक यानि कि 0.94% की बढ़त के साथ 58,960.60 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 175.15 अंक यानि कि 1.01% की बढ़त के साथ 17,486.95 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   19 Oct 2022 10:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story