गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 352 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला

Opening bell: Sensex fell by 352 points, Nifty also slipped
गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 352 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
ओपनिंग बेल गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 352 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
हाईलाइट
  • निफ्टी 114.30 अंक की गिरावट के साथ खुला 17644.20 पर खुला
  • सेंसेक्स 352.75 अंक की गिरावट के साथ खुला 59293.40 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (22 अगस्त 2022, सोमवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 352.75 अंक यानी कि 0.59% की गिरावट के साथ खुला 59293.40 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 114.30 अंक यानी कि 0.64% की गिरावट के साथ खुला 17644.20 के स्तर पर खुला। शुरुवाती कारोबार के दौरान करीब 929 शेयरों में तेजी आई, 1238 शेयरों में गिरावट आई और 158 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इस दौरान निफ्टी पर अडानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, एचयूएल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और डॉ रेड्डीज लैब्स प्रमुख लाभार्थियों में से थे, जबकि हारे हुए कोटक महिंद्रा बैंक, ओएनजीसी, विप्रो, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील थे।

आपको बता दें कि, बीते (19 अगस्त 2022, शुक्रवार) सत्र में बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 50.21 अंक ऊपर 60348.21 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 10.80 अंक की मामूली बढ़त के साथ 17967.30 के स्तर पर खुला था।

जबकि शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था।
इस दौरान सेंसेक्स 651.85 अंक यानी कि 1.08% गिरकर 59,646.15 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 198.05 अंक यानी कि 1.10% की गिरावट के साथ 17,758.45 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   22 Aug 2022 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story