गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 269 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला

Opening bell: Sensex fell by 269 points, Nifty also slipped
गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 269 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
ओपनिंग बेल गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 269 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (11 जुलाई 2022, सोमवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 269.57 अंक यानी कि 0.49% नीचे 54212.27 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 83.10 अंक यानी कि 0.51% की गिरावट के साथ 16137.50 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 950 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं 927 शेयरों में गिरावट आई जबकि 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस दौरान निफ्टी पर भारती एयरटेल, टीसीएस, टेक महिंद्रा, विप्रो और एचसीएल टेक प्रमुख हारे हुए थे, जबकि लाभ में एनटीपीसी, ओएनजीसी, पावर ग्रिड कॉर्प, एक्सिस बैंक और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स थे।

आपको बता दें कि, बीते सत्र (08 जुलाई 2022, शुक्रवार) में बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स ने 259.32 अंक की मजबूती के साथ खुला था। वहीं निफ्टी 68.40 अंक उछलकर खुला था।

जबकि शाम को बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 303.38 अंक की बढ़त के साथ 54,481.84 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 87.70 अंक की तेजी के साथ 16,220.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   11 July 2022 10:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story