गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 118 अंक की गिरावट, निफ़्टी भी फिसला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (22 जुलाई 2022, सोमवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 118.64 अंक यानी कि 0.21% गिरकर 55953.59 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 29.60 अंक यानी कि 0.18% की गिरावट के साथ 16689.90के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1239 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 774 शेयरों में गिरावट आई है जबकि 148 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इस दौरान निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल्स, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और यूपीएल प्रमुख लाभ में थे, जबकि हारे हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट थे।
आपको बता दें कि, बीते सत्र (22 जुलाई 2022, शुक्रवार) में बाजार बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स 248.37 अंक ऊपर 55930.32 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 74.10 अंक ऊपर 16679.40 के स्तर पर खुला था।
जबकि बंद होते समय भी बाजार में बढ़त देखी गई थी, इस दौरान सेंसेक्स 390.28 अंक यानी कि 0.70% ऊपर 56,072.23 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 114.20 अंक यानी कि 0.69% की बढ़त के साथ 16,719.45 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   25 July 2022 9:54 AM IST