गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 292 अंक लुढ़का, निफ्टी 18600 के आसपास खुला

Opening bell: Sensex fell 292 points, Nifty around 18600
गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 292 अंक लुढ़का, निफ्टी 18600 के आसपास खुला
ओपनिंग बेल गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 292 अंक लुढ़का, निफ्टी 18600 के आसपास खुला
हाईलाइट
  • निफ्टी 83.50 पॉइंट यानी कि 0.45% नीचे 18617.50 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 292.95 अंक यानी कि 0.47% नीचे 62541.65 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (06 दिसंबर 2022, मंगलवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 292.95 अंक यानी कि 0.47% नीचे 62541.65 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 83.50 पॉइंट यानी कि 0.45% नीचे 18617.50 के स्तर पर खुला। 

शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग 1318 शेयरों में तेजी आई, 891 शेयरों में गिरावट आई और 137 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी लाइफ, अडानी एंटरप्राइजेज और एक्सिस बैंक शामिल थे, जबकि हारने वालों में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, इंफोसिस और ओएनजीसी शामिल थे।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (05 दिसंबर 2022, सोमवार) बाजार हल्की गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 150 अंक यानी कि 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62715.36 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 29 अंक यानी कि 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18668 के स्तर पर खुला था।

जबकि दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद बाजार शाम को सपाट स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 33.90 अंक यानी कि 0.054% प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,834.60 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 4.95 अंक यानी कि 0.026% प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,701.05 के स्तर पर बंद हुआ था। 


 

Created On :   6 Dec 2022 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story