सेंसेक्स 125 अंकों की गिरावट के साथ खुला, निफ्टी 34 अंक लुढ़का
- निफ्टी 34.10 अंक यानी कि 0.19% नीचे 17824.10 के स्तर पर खुला
- सेंसेक्स 125.14 अंक यानी कि 0.21% नीचे 59832.89 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (13 जनवरी 2023, शुक्रवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 125.14 अंक यानी कि 0.21% नीचे 59832.89 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 34.10 अंक यानी कि 0.19% नीचे 17824.10 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1239 शेयरों में तेजी आई, 674 शेयरों में गिरावट आई और 129 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, यूपीएल और ग्रासिम इंडस्ट्रीज प्रमुख लाभ में थे, जबकि आयशर मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और बीपीसीएल के शेयर लाल निशान पर थे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 2.79 अंक यानी कि 0.00% बढ़कर 60,108.29 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 3.80 पॉइंट यानी कि 0.02% बढ़कर 17,899.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 147.47 अंक यानी कि 0.25% गिरकर 59,958.03 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 37.50 पॉइंट यानी कि 0.21% गिरकर 17,858.20 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   13 Jan 2023 9:45 AM IST