सेंसेक्स 113 अंकों की गिरावट के साथ खुला, निफ्टी भी फिसला

Opening bell: Sensex fall of 113 points, Nifty also slipped
सेंसेक्स 113 अंकों की गिरावट के साथ खुला, निफ्टी भी फिसला
ओपनिंग बेल सेंसेक्स 113 अंकों की गिरावट के साथ खुला, निफ्टी भी फिसला
हाईलाइट
  • निफ्टी 50.50 अंक नीचे 17821.20 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 113.19 अंक नीचे 60550.60 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (09 फरवरी 2023, गुरुवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 113.19 अंक यानी कि 0.19% नीचे 60550.60 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 50.50 अंक यानी कि 0.28% नीचे 17821.20 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1008 शेयरों में तेजी आई, 999 शेयरों में गिरावट आई और 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, डिविस लैब्स, टाटा स्टील और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन निफ्टी पर प्रमुख लाभ में थे, जबकि हारने वालों में अडानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व थे।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 143.75 अंक यानी कि 0.24 प्रतिशत बढ़कर 60,429.79 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 49.80 अंक यानी कि 0.28 प्रतिशत बढ़कर 17,771.30 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बंद होते समय बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 377.75 अंक यानी कि 0.63% प्रतिशत बढ़कर 60,663.79 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 150.20 अंक यानी कि 0.85% प्रतिशत बढ़कर 17,871.70 के स्तर पर बंद हुआ था।
 

Created On :   9 Feb 2023 10:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story