सेंसेक्स 283 अंकों की गिरावट के साथ खुला, निफ्टी 17,100 से नीचे रहा

Opening bell: Sensex down of 283 points, Nifty remained below 17,100
सेंसेक्स 283 अंकों की गिरावट के साथ खुला, निफ्टी 17,100 से नीचे रहा
ओपनिंग बेल सेंसेक्स 283 अंकों की गिरावट के साथ खुला, निफ्टी 17,100 से नीचे रहा
हाईलाइट
  • निफ्टी 84.90 अंक नीचे 17
  • 067 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 283.40 अंक नीचे 57
  • 931.19 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौ​थे दिन (23 मार्च 2023, गुरुवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 283.40 अंक यानी कि 0.49% नीचे 57,931.19 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 84.90 अंक यानी कि 0.49% नीचे 17,067 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 819 शेयरों में तेजी, 1004 शेयरों में गिरावट और 86 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, सिप्ला, भारती एयरटेल, सन फार्मा और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख लाभ में थे, जबकि हारने वाले अडानी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, विप्रो और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन थे।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (22 मार्च 2023, बुधवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 284.67 अंक यानी कि 0.49% बढ़कर 58,359.35 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 83.50 पॉइंट यानी कि 0.49% बढ़कर 17,191.00 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 139.91 अंक यानी कि 0.24% बढ़कर 58,214.59 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 44.40 पॉइंट यानी कि 0.26% बढ़कर 17,151.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   23 March 2023 11:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story