सेंसेक्स में 108 अंकों की गिरावट, निफ्टी 17800 के आसपास खुला
- निफ्टी 45.00 अंक नीचे 17809 के स्तर पर खुला
- सेंसेक्स 108.63 अंक नीचे 60733.25 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (06 फरवरी 2023, सोमवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 108.63 अंक यानी कि 0.18% नीचे 60733.25 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 45.00 अंक यानी कि 0.25% नीचे 17809 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1337 शेयरों में वृद्धि हुई, 910 शेयरों में गिरावट आई है और 189 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर आईटीसी, एसबीआई, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और इंडसइंड बैंक प्रमुख लाभ में थे, जबकि अडानी एंटरप्राइजेज, डिविस लैब्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंफोसिस और एचयूएल के शेयर लाल निशान पर थे।
आपको बता दें कि, बीते सत्र (03 फरवरी 2023, शुक्रवार) में बाजार (03 फरवरी 2023, शुक्रवार) बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 441.93 अंक यानी कि 0.74% बढ़कर 60,374.17 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 112.80 पॉइंट यानी कि 0.64% बढ़कर 17,723.20 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बंद होते समय भी बाजार में बढ़त देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 909.64 अंक यानी कि 1.52% बढ़कर 60,841.88 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 243.65 पॉइंट यानी कि 1.38% बढ़कर 17,854.05 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   6 Feb 2023 9:45 AM IST