सेंसेक्स 413 अंक लुढ़का, निफ्टी 17,500 के नीचे खुला

Opening bell: Sensex down 413 points, Nifty below 17,500
सेंसेक्स 413 अंक लुढ़का, निफ्टी 17,500 के नीचे खुला
ओपनिंग बेल सेंसेक्स 413 अंक लुढ़का, निफ्टी 17,500 के नीचे खुला
हाईलाइट
  • निफ्टी 145.50 अंक नीचे 17470.80 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 413.60 अंक नीचे 59294.48 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (02 फरवरी 2023, गुरुवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 413.60 अंक यानी कि 0.69% नीचे 59294.48 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 145.50 अंक यानी कि 0.83% नीचे 17470.80 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 918 शेयरों में तेजी आई, 1009 शेयरों में गिरावट आई और 105 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंफोसिस, आईटीसी, बजाज ऑटो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज प्रमुख हरे निशान पर थे, जबकि अडानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई और यूपीएल के शेयर लाल निशान पर थे।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (01 फरवरी 2023, बुधवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 457.32 अंक यानी कि 0.77% बढ़कर 60007.22 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 130.60 अंक यानी कि 0.74% बढ़कर 17792.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बंद होते समय बाजार में मामूली बढ़त देखी गई। सेंसेक्स जहां 158.18 अंक यानी कि 0.27% बढ़कर 59,708.08 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 45.85 अंक यानी कि 0.26% बढ़कर 17,616.30 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   2 Feb 2023 9:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story