Opening bell: बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 50,329 के पार निफ्टी 15 हजार के ऊपर खुला
- निफ्टी 381 अंक चढ़कर 15
- 034 के आकंड़ा को पार कर गया
- सेंसेक्स 578 अंकों की बढ़त के साथ 50
- 312.16 के पार खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (29 अप्रैल, गुरुवार) जबरदस्त तेजी नजर आई। बाजार सुबह बढ़त से साथ खुला और इस माह के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 578 अंकों की बढ़त के साथ 50,312.16 के पार खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 381 अंक चढ़कर 15,034 के आकंड़ा को पार कर गया।
महंगा हुआ कच्चा तेल, जानें पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर क्या हुआ असर
सुबह बाजार खुलते समय BSE पर कुल 2,081 कंपनियां ट्रेड कर रही है। इनमें 1,504 में बढ़त तो 505 गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। आज मार्केट कैप 2,10,76,348.74 करोड़ रुपए हो गया है।
आज शुरुआती कारोबार में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, Tata Steel, TCS, ONGC, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, डॉ रेड्डी, ITC वहीं टाटा कंज्यूमर, विप्रो, सिप्ला और सनफार्मा के शेयर में गिरावट है।
भारतीय अर्थव्यवस्था में इस वर्ष होगी 11 प्रतिशत वृद्धि
आपको बता दें कि, बता दें बुधवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 789.70 अंकों के उछाल के साथ 49,733 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 211 अंकों के उछाल के साथ 14864 पर बंद हुआ।
Created On :   29 April 2021 10:28 AM IST