सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स में 2 अंक की तेजी और निफ्टी 17800 पर खुला

Opening bell: Sensex and Nifty open at flat level
सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स में 2 अंक की तेजी और निफ्टी 17800 पर खुला
ओपनिंग बेल सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स में 2 अंक की तेजी और निफ्टी 17800 पर खुला
हाईलाइट
  • निफ्टी 3.80 पॉइंट यानी कि 0.02% बढ़कर 17
  • 899.50 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 2.79 अंक यानी कि 0.00% बढ़कर 60
  • 108.29 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सीपीआई डेटा की घोषणा से पहले देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (12 जनवरी 2023, गुरुवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 2.79 अंक यानी कि 0.00% बढ़कर 60,108.29 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.80 पॉइंट यानी कि 0.02% बढ़कर 17,899.50 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग 1236 शेयरों में तेजी आई, 653 शेयरों में गिरावट आई और 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोल इंडिया, टाइटन कंपनी, पावर ग्रिड कॉर्प और ग्रासिम इंडस्ट्रिस प्रमुख लाभ में थे, जबकि एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, बीपीसीएल और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर शामिल थे।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (11 जनवरी 2023, बुधवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 116.07 अंक यानी कि 0.19% नीचे 59999.41 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 25.20 अंक यानी कि 0.14% नीचे 17889 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 9.98 अंक यानी कि 0.017% नीचे 60,105.50 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 18.45 अंक यानी कि 0.10% नीचे 17,895.70 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   12 Jan 2023 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story