सेंसेक्स 170 अंक बढ़कर 58,974 पर खुला, निफ्टी 17,500 के ऊपर

Opening bell: Sensex 170 pts higher at 58,974, Nifty above 17,500
सेंसेक्स 170 अंक बढ़कर 58,974 पर खुला, निफ्टी 17,500 के ऊपर
ओपनिंग बेल सेंसेक्स 170 अंक बढ़कर 58,974 पर खुला, निफ्टी 17,500 के ऊपर
हाईलाइट
  • निफ्टी 17
  • 500 के ऊपर खुला
  • सेंसेक्स 170 अंक बढ़कर 58
  • 974 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (05 सितंबर 2022, सोमवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 170 अंक बढ़कर 58,974 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 17,500 के ऊपर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स के शीर्ष लाभार्थियों में से थे। जबकि नेस्ले इंडिया, डॉ रेड्डीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एमएंडएम, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया शीर्ष सूचकांक लाल निशान पर रहे।

आपको बता दें कि, बीते सत्र (02 सितंबर 2022, शुक्रवार) में बाजार बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 260.36 अंक ऊपर 59026.95 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 78.50 अंक ऊपर 17621.30 के स्तर पर खुला था।  

जबकि शाम को बंद होते समय भी बाजार में तेजी देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 36.74 अंक यानि कि 0.06% ऊपर 58,803.33 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ़्टी  3.35 अंकों की सामान्य हानि के साथ 17593.45 के स्तर पर बंद हुआ था।
 

Created On :   5 Sept 2022 9:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story