गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 45 अंक लुढ़का
- निफ्टी में 0.50 अंक की मामूली बढ़त रही
- सेंसेक्स 45.68 अंक नीचे 60499.93 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (09 नवंबर, मंगलवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स में मामूली सी गिरावट और निफ्टी में हल्की बढ़त रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 45.68 अंक नीचे 60499.93 पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.50 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18069.00 पर खुला।
पेट्रोल- डीजल के नए रेट हो गए जारी, जानें आज क्या है कीमत
आज शुरुआती कारोबार में लगभग 1115 शेयरों में तेजी देखी गई, 464 शेयरों में गिरावट आई और 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (08 नवंबर, सोमवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 201.32 अंकों की बढ़त के साथ 60268.94 के स्तर पर खुला था। जबकि निफ्टी 43.20 अंक की तेजी के साथ 17960.00 के स्तर पर खुला था।
भारत ने 2021 की तीसरी तिमाही में कोका-कोला इंक के लिए मजबूत विकास संख्या की दर्ज
वहीं शाम के समय भी बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 478 अंकों की बढ़त के साथ 60 हजार के ऊपर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 151 अंकों की तेजी के साथ 18,068 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   9 Nov 2021 10:16 AM IST