Opening bell: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 108 अंकों की तेजी
- निफ्टी 54.1 अंक की बढ़त के साथ खुला
- सेंसेक्स 108.15 अंकों की तेजी के साथ खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाद आज कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (13 अप्रैल, मंगलवार) हरे निशान पर खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 108.15 अंकों की तेजी के साथ 47,991.53 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 54.1 अंक की बढ़त के साथ 14,364.90 के स्तर पर खुला।
63 डॉलर प्रति बैरल के पार हुआ कच्चा तेल, पेट्रोल- डीजल के भाव पर हुआ ये असर
आज डाॅक्टर रेड्डी, सिप्ला, DIVISLAB और ब्रिटानिया के शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं टाटा मोटर्स के शेयर गिरे हैं। जबकि अडानी पोर्ट, इंइसंइड बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर में भी गिरावट देखी गई है।
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 100 अंक नीचे 47780 के स्तर पर था। वहीं, निफ्टी 50 अंक नीचे 14260 के स्तर पर था।
Created On :   13 April 2021 10:23 AM IST