मामूली बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 10.57 अंक ऊपर खुला, निफ्टी 16589 के पार

Opening bell: Market opened with slight gains, Sensex opened up 10.57, Nifty crossed 16589
मामूली बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 10.57 अंक ऊपर खुला, निफ्टी 16589 के पार
ओपनिंग बेल मामूली बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 10.57 अंक ऊपर खुला, निफ्टी 16589 के पार
हाईलाइट
  • निफ्टी 5.30 अंक ऊपर 16589.80 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 10.57 अंक ऊपर 55576.98 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (01 जून, बुधवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सेंसेक्स 10.57 अंक यानी कि 0.02% ऊपर 55576.98 के स्तर पर खुला।  

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.30 अंक यानी कि 0.03% ऊपर 16589.80 के स्तर पर खुला।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (31 मई 2022, मंगलवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 306.20 अंक की गिरावट के साथ 55619.54 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 84.30 अंक की गिरावट के साथ 16577.10 के स्तर पर खुला था।

जबकि शाम को भी बाजार में गिरावट देखी गई थी। सेंसेक्स 359.33 अंक की गिरावट के साथ 55,566.41 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 76.85 अंक की गिरावट के साथ 16,584.55 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   1 Jun 2022 9:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story