बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 462 और निफ्टी में 132 अंकों की तेजी

Opening Bell: Market opened with gains, Sensex up by 462 and Nifty up by 132 points
बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 462 और निफ्टी में 132 अंकों की तेजी
ओपनिंग बेल बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 462 और निफ्टी में 132 अंकों की तेजी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (07 अक्टूबर, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 462.65 अंक की बढ़त के साथ 59,652.38 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 132.90 अंकों की तेजी के साथ 17,778.90 के स्तर पर खुला। 

आज फिर लगी पेट्रोल- डीजल की कीमतों में आग, जानें कितने चुकाना होंगे दाम

प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स सुबह 9.01 बजे 371.13 अंक ऊपर 59,560.86 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 109.60 अंक ऊपर 17,755.60 पर था। शुरुआती कारोबार के दौरान 1494 शेयरों में तेजी देखी गई, 252 शेयरों में गिरावट आई और 63 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

आज सभी शीर्ष कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले। इनमें NTPC, HCL टेक, ICICI बैंक, SBI, HDFC बैंक, HDFC, ITC, LT, TCS, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व,  टाटा स्टील, इंफोसिस, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एक्सिस बैंक, मारुति, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, सन फार्मा, टाइटन, रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, डॉक्टर रेड्डी और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं।

बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (06 अक्टूबर, बुधवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 88.86 अंक की बढ़त के साथ 59,833.74 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 47.20 अंकों की तेजी के साथ 17,869.50 के स्तर पर खुला था।

बिग फैशन फेस्टिवल के लिए मिंत्रा का अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग-डे

जबकि शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 555.15 अंकों की गिरावट के साथ 59,189.73 के स्तर पर बंद हुआ था।वहीं निफ्टी 176.30 अंक की गिरावट के साथ 17,646.00 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   7 Oct 2021 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story