बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 300 अंक की तेजी, निफ्टी 17200 के पार
- निफ्टी 106 अंक की बढ़त के साथ 17
- 242 पर खुला
- सेंसेक्स 359 अंक की बढ़त के साथ 57
- 396 पर खुला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश का शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (21 अप्रैल, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 359 अंक यानी कि 0.63 फीसदी बढ़त के साथ 57,396 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी सूचकांक 106 अंक यानी कि 0.62 फीसदी उछाल के साथ 17,242 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1627 शेयरों में तेजी देखी गई, वहीं 323 शेयरों में गिरावट आई जबकि 54 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी पर प्रमुख लाभ वाले शेयरों में अदानी पोर्ट्स, कोल इंडिया, अपोलो हॉस्पिटल्स, मारुति सुजुकी और बजाज फाइनेंस शामिल रहे, जबकि बजाज ऑटो, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और श्री सीमेंट्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (20 अप्रैल, बुधवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 214 अंक यानी कि 0.38 फीसदी बढ़त के साथ 56,677 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी सूचकांक 57 अंक यानी कि 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 17,016 के स्तर पर खुला था।
ये भी पढ़ें:- मुकेश अंबानी के पास है सबसे महंगी रॉल्स रॉयस, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
जबकि शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 574.35 अंक यानी कि 1.02% बढ़त के साथ 57,037.50 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी सूचकांक 177.80 अंक यानी कि 1.05% ऊपर 17,136.50 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   21 April 2022 10:53 AM IST