धनतेरस पर बाजार में ​बहार, सेंसेक्स में 228 निफ्टी में 73.50 अंकों की बढ़त

Opening Bell: Market open on the rise, both Sensex Nifty jump
धनतेरस पर बाजार में ​बहार, सेंसेक्स में 228 निफ्टी में 73.50 अंकों की बढ़त
ओपनिंग बेल धनतेरस पर बाजार में ​बहार, सेंसेक्स में 228 निफ्टी में 73.50 अंकों की बढ़त
हाईलाइट
  • निफ्टी 73.50 अंकों की बढ़त के साथ 18003.15 पर खुला
  • सेंसेक्स 228.13 अंकों की बढ़त के साथ 60
  • 366.59 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (02 नवंबर, मंगलवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 228.13 अंकों की बढ़त के साथ 60,366.59 के स्तर पर खुला।

धनतेरस पर सरकारी तेल कंपनियों ने ​दिया महंगाई का झटका, आज फिर बढ़ाए पेट्रोल के दाम

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 73.50 अंकों की बढ़त के साथ 18003.15 के स्तर पर खुला।

आज सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त NTPC में देखी गई। इसके अलावा एचयूएल, मारुति, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाइटन के शेयर में भी बढ़ोतरी हुई। वहीं इंडसइंड, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, टाटा स्टील व कोटक बैंक के शेयरों में गिरावट आई।

बता दें कि बीते कारोबारी दिन (01 नवंबर, सोमवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 506.20 अंक बढ़कर 59,813.13 पर खुला था। वहीं निफ्टी 158.40 अंकों की बढ़त के साथ 17,830.05 के स्तर पर खुला था। 

भारत ने 2021 की तीसरी तिमाही में कोका-कोला इंक के लिए मजबूत विकास संख्या की दर्ज 

वहीं दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद बढ़त पर ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 831.53 अंकों की बढ़त के साथ 60,138.46 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 258.00 अंकों की तेजी के साथ 17,929.65 पर बंद हुआ था।
 

Created On :   2 Nov 2021 10:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story