बढ़त पर खुलने के बाद बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स- निफ्टी दोनों फिसले

Opening bell: After opening on the edge, the market fell, both the Sensex Nifty slipped
बढ़त पर खुलने के बाद बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स- निफ्टी दोनों फिसले
ओपनिंग बेल बढ़त पर खुलने के बाद बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स- निफ्टी दोनों फिसले
हाईलाइट
  • निफ्टी भी 16
  • 400 से ऊपर के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 85 अंक की गिरावट के साथ खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (08 जून, बुधवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। लेकिन कुछ देर बाद ही बाजार में ​हलचल देखने को मिली और सेंसक्स निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 85 अंक चढ़कर खुला, फिलहाल 88 अंक की गिरावट के साथ 55,019 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16,400 से ऊपर खुला, फिलहाल 27 अंक टूटकर 16,389 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (07 जून, मंगलवार) बाजार में खुलते ही गिरावट देखने को मिली थी। सुबह 10.02 बजे सेंसेक्स 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ 55,037 अंक पर था। जबकि निफ्टी 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ 16,388 अंक पर था।

जबकि शाम को भी बाजार में गिरावट का दौर देखने को मिला। सेंसेक्स 568 अंक टूटकर 55,107 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 153 अंक फिसलकर 16,416 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   8 Jun 2022 10:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story