Fuel Price: पेट्रोल और डीजल के दाम में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानें रेट
- आज पेट्रोल और डीजल के दाम पुराने स्तर पर हैं
- दिल्ली में डीजल की कीमत 65.35 रुपए प्रति लीटर है
- दिल्ली में पेट्रोल का दाम 72.07 रुपए प्रति लीटर है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग में कमी के चलते मंगलवार को पेट्रोल डीजल के दाम में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला। यानी कि पेट्रोल और डीजल आज (27 अगस्त) पुराने स्तर पर ही मिलेंगे। बता दें कि भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने सप्ताह के पहले दिन सोमवार को पेट्रोल पर 8 पैसा व डीजल के रेट में 9 पैसा प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 72.07 रुपए प्रति लीटर और डीजल 65.35 रुपए प्रति लीटर बिका।
पेट्रोल के दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 72.07 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77.73 रुपए हो गई है। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 74.77 रुपए रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि चैन्नई में पेट्रोल की कीमत 74.86 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
डीजल के दाम
बात करें डीजल की तो यह दिल्ली में डीजल 65.35 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं मुंबई में डीजल की कीमत 68.51 रुपए प्रति लीटर है। जबकि कोलकाता में एक लीटर डीजल के लिए 67.73 रुपए चुकाना होंगे। इसके अलावा चैन्नई में डीजल 69.04 प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
कच्चे तेल की कीमतें
यहां बता दें कि सकारात्मक घरेलू संकेतों के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को कच्चा तेल का वायदा भाव 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,886 रुपए प्रति बैरल हो गया। वहीं मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज में सितंबर डिलिवरी का कच्चा तेल वायदा 23 रुपये यानी 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,886 रुपए प्रति बैरल हो गया।
हालांकि वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट की कीमत 0.98 प्रतिशत की नरमी के साथ 53.64 डॉलर थी। इस बीच अंतरराष्ट्रीय मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 58.84 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
Created On :   27 Aug 2019 11:14 AM IST