अगले छह महीनों में 70 लाख से अधिक शादियां होने की संभावना, 13 लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान

More than 70 lakh marriages likely to take place in the next six months
अगले छह महीनों में 70 लाख से अधिक शादियां होने की संभावना, 13 लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान
संभावना अगले छह महीनों में 70 लाख से अधिक शादियां होने की संभावना, 13 लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान
हाईलाइट
  • अगले छह महीनों में 70 लाख से अधिक शादियां होने की संभावना
  • 13 लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 15 जनवरी से शादियों के सीजन का अगला चरण शुरू होने से देश भर का व्यापारिक समुदाय काफी उत्साहित है और व्यापार की बेहतर संभावनाओं की उम्मीद कर रहा है। शादियों का सीजन 15 जनवरी से शुरू होकर 27 जून तक चलेगा। इस बार शादी के 53 शुभ मुहूर्त हैं और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) के अनुमान के मुताबिक, इस अवधि के दौरान पूरे देश में लगभग 70 लाख शादियां संपन्न की जाएंगी, जिसमें शादी की खरीदारी और विवाह संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों के तहत लगभग 13 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

अनुमान है कि अकेले दिल्ली में ही करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित खर्च से 7 लाख से ज्यादा शादियां संपन्न होंगी। पिछले साल नवंबर-दिसंबर के दौरान देशभर में 3.75 लाख करोड़ रुपए खर्च कर 32 लाख शादियां संपन्न कराई गईं।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया एवं महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि आने वाले विवाह सीजन में लगभग 10 लाख शादियों में प्रति विवाह अनुमानित 3 लाख रुपये, लगभग 10 लाख शादियों में प्रति विवाह लगभग 5 लाख, 15 लाख शादियों में प्रति विवाह 10 लाख रुपये, 10 लाख शादियों में प्रति विवाह 15 लाख रुपये खर्च होंगे, 10 लाख शादियों में प्रति विवाह 25 लाख रुपये, 10 लाख शादियों में प्रति विवाह 35 लाख रुपये, 3 लाख शादियों में प्रति शादी 50 लाख रुपये, जबकि 2 लाख शादियों में प्रत्येक शादी का खर्च 1 करोड़ रुपये या उससे अधिक होने का अनुमान है।

सीएआईटी ने कहा कि शादी के सीजन में कारोबार की अच्छी संभावनाओं को देखते हुए देश भर के व्यापारियों ने व्यापक तैयारी की है, वह पिछले साल के शादी के सीजन के रिकॉर्ड कारोबार के आंकड़ों से निकले सेंटीमेंट को जारी रखना चाहते हैं।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   12 Jan 2023 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story