अप्रैल से जून के दौरान 20.44 लाख करदाताओं को जारी किए गए 62,361 करोड़ रुपये के आई-टी रिफंड
- इस अवधि में 1.36 लाख कॉरपोरेट करदाताओं को 38
- 908.37 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया
- किसी भी करदाता को रिफंड जारी करने का आग्रह नहीं करना पड़ा
- बयान में कहा गया कि यह रिफंड सीधे करदाताओं के बैंक खातों में जमा कराया गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आयकर विभाग ने आठ अप्रैल से 30 जून के दौरान 20 लाख से अधिक करदाताओं को 62,361 करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया है। इसमें 19.07 लाख करदाताओं को 23,453.57 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) रिफंड जारी किया गया। वहीं इस अवधि में 1.36 लाख कॉरपोरेट करदाताओं को 38,908.37 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया।
शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि आठ अप्रैल से 30 जून तक आयकर विभाग ने प्रति मिनट 76 मामलों में रिफंड जारी किया। इस अवधि में 56 कार्यदिवसों में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 20.44 लाख से अधिक मामलों में 62,361 करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया।
बयान में कहा गया कि यह रिफंड सीधे करदाताओं के बैंक खातों में जमा कराया गया। किसी भी करदाता को रिफंड जारी करने का आग्रह नहीं करना पड़ा। सीबीडीटी ने करदाताओं से कहा है कि वे विभाग की ओर से भेजे गए ई-मेल का जवाब तुरंत दें जिससें उनके मामलों में कर रिफंड तेजी से जारी किया जा सके।
Created On :   3 July 2020 10:54 AM GMT