इकोनॉमी: IMF ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान घटाकर किया 4.8, पूरी दुनिया पर होगा असर
- IMF ने 2019 के लिए GDP के अनुमान को 2.9 प्रतिशत घटाकर 4.8 कर दिया
- अक्टूबर में IMF ने 6.1 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान प्रोजेक्ट किया था
- कंज्यूमर डिमांड में आई तेज गिरावट और अन्य कारणों से GDP अनुमान घटाया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर (GDP) के अनुमान को 2.9 प्रतिशत घटाकर 4.8 कर दिया है। अक्टूबर में IMF ने 6.1 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान प्रोजेक्ट किया था। कंज्यूमर डिमांड में आई तेज गिरावट, एनबीएफसी क्षेत्र में बढ़ती चिंताएं और सुस्त ऋण वृद्धि की वजह से IMF ने विकास अनुमान को घटाया है।
2020 में 5.8% रह सकती है भारत की GDP
सोमवार को जारी अपने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक अपडेट में IMF ने भारत के 2020 के ग्रोथ अनुमान को 0.9 प्रतिशत घटाकर 5.8% किया है। किसी भी उभरते बाजार के लिए IMF का सबसे बड़ा मार्कडाउन है। IMF ने 2021 के लिए ग्रोथ अनुमान 6.5% रखा है। हालांकि यह अभी भी अक्टूबर के पूर्वानुमान की तुलना में 0.9 प्रतिशत कम है।
भारत के स्लोडाउन का पूरी दुनिया पर असर
IMF ने भारत और अन्य उभरते बाजारों में अपेक्षा से ज्यादा स्लोडाउन के कारण अपने 2020 के वैश्विक अर्थव्यवस्था की ग्रोथ के पूर्वानुमान में भी कटौती की है। हालांकि उन्होंने कहा कि यूएस-चीन व्यापार सौदा इस बात का संकेत है कि व्यापार और विनिर्माण गतिविधि जल्द बॉटम आउट हो जाएगी। IMF ने वैश्विक अर्थव्यवस्था की ग्रोथ 2019 में 2.9 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। जबकि 2020 में ग्रोथ 3.3 फीसदी और 2021 में 3.4 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है।
IMF ने बढ़ाया चीन का GDP अनुमान
यूएस-चीन व्यापार सौदे के चलते IMF ने चीन की 2020 की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ के अनुमान को 0.2 प्रतिशत पॉइंट से अपग्रेड कर 6.0% कर दिया है। हालांकि ट्रेड डील के बावजूद अमेरिका की 2020 की वैश्विक अर्थव्यवस्था की ग्रोथ के पूर्वानुमान को IMF ने नहीं बढ़ाया है। IMF ने अपने अक्टूबर के पूर्वानुमान में 0.1 परसेंट पॉइंट की कटौती कर 2.0% ग्रोथ रहने का अनुमान जताया है।
यूरोपीय देशों में भी घटाया GDP ग्रोथ का अनुमा
IMF ने यूरोपीय देशों में भी 2020 की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ के अनुमान को अक्टूबर के अनुमान से 0.1 प्रतिशत पॉइंट घटाकर 1.3% कर दिया है। जर्मनी में मैन्युफैक्चरिंग कॉन्ट्रेक्शन और स्पेन में घरेलू मांग में गिरावट के कारण ग्रोथ का अनुमान घटाया गया है। अन्य उभरते बाजारों के पूर्वानुमान में भी गिरावट देखी गई है। इसमें चिली भी शामिल है, जो सामाजिक अशांति से प्रभावित हुआ है। मेक्सिको की 2020 की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ के अनुमान को अक्टूबर के 1.3 प्रतिशत के अनुमान से घटाकर 1.3% कर दिया है।
Created On :   20 Jan 2020 10:43 PM IST