लगातार दो क्वार्टर में कॉन्ट्रेक्शन के बाद अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी 0.4 प्रतिशत बढ़ी
- अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी 0.4 प्रतिशत बढ़ी
- भारत की इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लगातार दो क्वार्टर में कॉन्ट्रेक्शन के बाद अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3) में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 0.4 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी में 8 फीसदी की गिरावट आने का अनुमान है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने शुक्रवार को ये आंकड़े जारी किए हैं।
जीडीपी के तीसरी तिमाही के आंकड़ों से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था रिकवरी के रास्ते पर है। कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के चलते पिछली दो तिमाहियों में जीडीपी ग्रोथ में भारी गिरावट आई थी। पहली तिमाही में यह गिरावट 23.9 फीसदी और दूसरी तिमाही में 7.5 फीसदी रही थी।
आंकड़ों के अनुसार, तीसरी तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर 1.6 फीसदी और कंस्ट्रक्शन सेक्टर 6.2 फीसदी की दर से बढ़ा. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में पिछली लगातार चार तिमाही से नकारात्मक ग्रोथ थी. वहीं, कंस्ट्रक्शन सेक्टर पिछली लगातार तीन तिमाही से निगेविट जोन में था
अक्टूबर-दिसंबर 2020 तिमाही में ट्रेड, होटल्स, ट्रांसपोर्ट, कम्युनिकेशंस सर्विसेस में 7.7 फीसदी और माइनिंग सेक्टर में 5.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।दूसरी ओर, कोरोना महामारी के बावजूद कृषि सेक्टर पहली तिमाही से ही ग्रोथ में है। जबकि, पहली यानी जून तिमाही में कृषि सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर में गिरावट थी। 2020-21 की तीसरी तिमाही में कृषि सेक्टर की ग्रोथ रेट 3.9 फीसदी रही. दूसरी तिमाही में यह 3.0 फीसदी और पहली तिमाही में 3.3 फीसदी रही थी।
पिछले क्वार्टरों में GDP ग्रोथ
Q2FY21: (-)7.5%
Q1FY21: (-)23-9%
Q4FY20: 3.1%
Q2FY20: 4.5%
Q3FY20: 4.7%
Q1FY20: 5%
Created On :   26 Feb 2021 6:34 PM IST